100 यूनिट बिजली ​मुफ्त से घरेलू उपभोक्ताओं को राहत के साथ होगी बचत



  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत राजस्थान बजट 2023-24 हर वर्ग के हितों को पूरा करेगा। क्योंकि इस बजट में मुख्यमंत्री द्वारा जो बजट पूर्व 'बचत, राहत, बढ़त' का संकल्प दर्शाया गया, वह बजट में देखने को मिला है। 

मुख्यमंत्री की घोषणा से जनता को राहत

  • बचत के रूप में प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली प्रतिमाह तक नि:शुल्क लाभ पूर्व बजट से ही देना आरंभ कर दिया था, जिसे इस बजट में मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना प्रारंभ करते हुए 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। 
  • इससे प्रदेश के 1.19 करोड़ परिवारों में 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को हर माह घरेलू बिजली नि:शुल्क मिल सकेगी। इसके साथ ही, अन्य समस्त 15 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी स्लैब अनुसार 300 से 750 रुपये प्रतिमाह तक की दी जा रही छूट मिलती रहेगी। इससे राज्य सरकार पर लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का भार आयेगा।
  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की यह घोषणा वाकई जनता का राहत देने के साथ ही बचत में कारगर साबित होगी।  

Comments